love life में न करें बेड मिस्टेक्स तभी बनेगी हैप्पी मैरिड लाइफ

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2016 - 01:46 PM (IST)

 भले ही आप लंबे समय से सुखी वैवाहिक जीवन जी रहे हों, पर कई बार ऐसा होता है कि बेहद प्यार करने के बावजूद भी तथा नहीं चाहने के बावजूद भी पति-पत्नी में टकराव होता रहता है। ऐसा होने के पीछे कारण समझ में नहीं आता और प्यार की डोर में बंधा ये रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है। अपने जीवन की बगिया को महकाने के लिए और ताजा रखने के लिए ध्यान दें कि क्या करना चाहिए।

 
-  सुखद दंपत्य जीवन के लिए पति-पत्नी को दिन में एक बार का भोजन साथ मिलकर करना चाहिए, इससे मधुरता स्नेह व आत्मीयता बढ़ती है।
 
-  समुद्र के किनारे दंपत्ति मिलकर नारियल रखकर आएं तो प्यार का रिश्ता प्रगाढ़ होता है। ध्यान रहे पीछे मुड़कर न देखें।
 
- शयन कक्ष का द्वार आपके पलंग से नजर आना चाहिए अन्यथा आपको अन्जाना डर घेरे रहेगा ।
 
- शयन कक्ष के नैऋत्य कोण में लव बर्डस का जोड़ा रखने से पति-पत्नी में रोमांटिक रिश्ते बरकरार रहेंगे ।
 
-  नवदंपती का शयनकक्ष वाव्यव-उत्तर दिशा में होना चाहिए। जिससे उनके वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहती है ।
 
- शयनकक्ष में कभी भी जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए नहीं तो परिवार में कलह-क्लेश और धन की हानि होती है ।
 
- पलंग के ऊपर अलमारियों अथवा शैल्फ का निर्माण नहीं करवाना चाहिए ।
 
- जब आप सोएं तो आपके पैर दरवाजे के ठीक सामने नहीं होने चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति को शव की स्थिति माना जाता है ।
 
- आग्नेय कोण में पति-पत्नी को एक साथ नहीं सोना चाहिए । इससे उनके बीच मनमुटाव रहता है तथा वह एक-दूसरे की बुराई खोजने में ही लगे रहते हैं ।
 
- शयनकक्ष के द्वार के सामने दाएं ओर पति - पत्नी के जोड़े वाली तस्वीर लगाएं।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News