ऊपरी बाधा और बुरी नजर से बचने के लिए इस तरह से सजाएं नेम प्लेट

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2015 - 04:06 PM (IST)

घर शब्द जहन में आते ही सुख और चैन का एहसास होने लगता है। हर व्यक्ति का अपने घर से बहुत लगाव होता है। जब घर में ऊपरी बाधाएं और बुरी नजर का प्रभाव होने लगता है तो घर दुःख के काले साय तले घिरने लगता है। कुछ वास्तु टिप्स अपनाने से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है।

वास्तुशास्त्रियों का कहना है की घर के बाहर अपने नाम और पद की नेम प्लेट अवश्य लगाएं क्योंकि इससे घर में आने वाले हर मेहमान के भीतर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। रोजाना नेम प्लेट को साफ करें, उस पर धूल-मिट्टी न जमने पाए। सुंदर सजावट के समान से उसे विशेष दिन-त्यौहार पर सजाएं।
 
- दिन में घर के बाहर लाइट अथवा अन्य प्रकाश देने वाली कोई वस्तु न जलाएं। इससे बुरी बलाएं घर में प्रवेश करती हैं।
 
- घर की पूर्व और पश्चिम दिशा से सूर्य की किरणें और शुद्ध हवा प्रवेश करें तो सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News