बॉस को करना हो मुट्ठी में तो अपनाएं ये Vastu Tips

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2015 - 11:54 AM (IST)

ऑफिस में कुछ प्रॉब्लम्स बेहद कॉमन होती हैं जिनसे अधिकांश लोगों को दो-चार होना पड़ता है। आप अपने काम के प्रति सकारात्मक हैं काफी मेहनत करते हुए सारा काम समय पर समाप्त कर लेते हैं। इसके बावजूद आपके बॉस आप पर अतिरिक्त कामों का प्रैशर बनाए रखते हैं। इस वजह से दोनों के रिश्ते नकारात्मक मोड़ लेने लगते हैं या आप ऑफिस पोलिटिक्स का शिकार हो रहे हैं तो अपनाएं वास्तु सम्मत उपाय।

बॉस को करना हो मुट्ठी में तो अपनाएं ये Vastu Tips

* ऑफिस में आपकी सीट के पीछे दरवाजा या खिड़की नहीं होना चाहिए। अगर हो तो उसे हमेशा बंद ही रखें। बीम के नीचे भी न बैठें।
 
* केबिन के दक्षिण-पश्चिम कोने में अपनी सीट लगाएं। कम्प्यूटर का मॉनिटर दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें। जब कम्प्यूटर पर काम करें तो अपना मुंह पूर्व या उत्तर दिशा में रखें।
 
*  अपने केबिन अथवा क्यूबिकल का दक्षिण-पश्चिम कोना रिक्त न रखें। यहां फाइल कैबिनेट अथवा पौधे सजाए जा सकते हैं।
 
* ऑफिस में अपनी स्थिती को मजबूत करने के लिए अपनी कुर्सी के पीछे की दीवार पर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और आसमान को छू रही इमारतों के चित्र लगाएं।
 
* ऑफिस में जिस स्थान पर आप बैठ कर काम करते हैं उस स्थान को ताजा फूलों और पौधों से सजाएं। गुलदस्तों में बासी फूल न रहने दें। इससे नकारात्मकता का प्रसार होता है। ताजा फूलों के गुलदस्ते से सुख व सौभाग्य की प्राप्ति होती है। नकली पौधे न लगाएं। ये सकारात्मक ऊर्जा लाने में सहायक नहीं होते। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News