पारिवारिक सदस्यों के फलने-फूलने में बाधा हैं ये चीजें, देख‌िए आपके आस-पास तो नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2016 - 02:56 PM (IST)

वास्तु का प्रभाव न केवल घर के अंदर होता है बल्कि बाहर भी होता है। घर के आस-पास बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं, जो वास्तु दोष उत्पन्न करके पारिवारिक सदस्यों के तन, मन और धन को नुक्सान पंहुचाती हैं। घर बनवाते एवं खरीदते वक्त हमेशा कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए अन्यथा होता है नुक्सान। 

परिवार के सदस्यों में असाध्य रोगों का दौर बना रहता है इन दोषों के कारण

* वास्तुशास्त्र के अनुसार मेन गेट के सामने पेड़ या खंभा होने पर संतान को दु:ख होता है। संतान का विकास अच्छे से नहीं होता अौर करियर में रुकावटें आती हैं।

 वास्तु-ज्योतिष उपाय: पानी, सेहत और संतान से संबंधित समस्याओं से मुक्ति पाएं

* यदि मेन गेट के सामने गड्डा या कुआं है तो व्यक्ति को मानसिक रोग अौर चिंताअों का सामना करना पड़ता है।

 5 चीजें सही स्थान अौर दिशा में रखने से नकारात्मक ऊर्जा अौर चिंताए होती हैं छू-मंतर

* मुख्य द्वार के आगे कीचड़ होने पर शोक होता है। 

 

* मेन गेट के सामने रास्ता खत्म होने पर बड़ी क्षति होती है।

 

* मुख्य द्वार के आगे गंदे पानी के जमा होने पर आर्थिक मामलों में नुक्सान होता है।

 

* घर के सामने अथवा आस-पास बिजली का खंभा, पेड़ और मंदिर नहीं होना चाहिए।

 

* स्नानघर अथवा वाशरूम घर के बीच और मेन गेट के सामने होने से पूरे घर में नकारात्मकता का संचार होता है।

 

* उत्तर और पूर्व दिशा में बालकनी होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।

 

* मुख्य द्वार का दरवाजा बाहर की तरफ खुले तो घर-परिवार पर अशुभ प्रभाव पड़ता है। 

 

* किचन उत्तर पूर्व में होना चाहिए।

 

* घर अथवा फ्लैट के बिल्कुल सामने की तरफ सीढ़ियां या लिफ्ट नहीं होनी चाहिए।

 

* बिजली के स्विचबोर्ड दक्ष‌िण पूर्व की तरफ होने से शुभता का संचार होता है।

 

* जो घर या फ्लैट  L और C आकार के होते हैं वे सदा अशुभ प्रभाव देते हैं।

 

* बैडरूम में मंदिर नहीं होना चाहिए। घर की उत्तर पूर्व दिशा में मंदिर बनवाएं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News