नेता प्रतिपक्ष का हमला, लोकायुक्त बिल को पास करना ही नहीं चाहती सरकार

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 07:33 PM (IST)

गैरसैंण: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार लोकायुक्त को लेकर चिंतित नहीं है। सरकार लोकायुक्त बिल को पास करना ही नहीं चाहती है। इसके साथ-साथ गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने के फैसले पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रहा है। 

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि इस मामले को सत्र में भी पेश किया जाएगा ताकि इस पर उचित कार्रवाई हो सके। कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने भराड़ीसैंण में कोई कार्य नहीं किया है। 

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर वार करते हुए कहा कि भाजपा अनाज की दुकानें बंद करने की तैयारी में है। इससे राज्य में गरीबी, बेरोजगारी तथा महंगाई संबंधी कई समस्याएं पैदा हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके स्थान पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने की जरुरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News