जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर 'गैस अटैक', सांस लेने में दिक्कत से 6 लोग घायल

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 11:50 PM (IST)

जर्मनीः यहां के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर आंसू गैस के हमले की खबर है। न्यूज़ वेबसाइट इंडिपेंडेंट के मुताबिक, एक शख्स ने टर्मिनल 1 के चेक इन काउंटर पर आंसू गैस से कुछ पैसेंजर्स पर हमला कर दिया। जिसमें 6 लोग घायल हो गए और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

हमले के बाद मौके पर जांच कर रही टीम का सर्च ऑपरेशन खत्म हो चुका है। उन्हें डिपार्चर हॉल में किसी भी तरह का हानिकारक पदार्थ नहीं मिला है। चेक इन काउंटर्स दोबारा शुरू कर दिए गए हैं। 

फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि  हमले की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है। हमारी टीम इन्वेस्टीगेशन कर रही है। हमले की खबर मिलते ही एयरपोर्ट के 20 चेक इन काउंटर कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए थे।

बता दें, कुछ दिन पहले फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट को बम की खबर मिलने पर पर खाली करा लिया गया था। हालांकि, जांच में किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला था। गौरतलब है कि जर्मनी और यूरोप में बीते कुछ माह में कई बड़े आतंकी हमले हुए हैं, जिसके बाद से यहां सभी बड़े शहर अलर्ट पर हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News