आपके पालतू जानवर को ढूंढने में मदद करेगा ये एप

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2015 - 09:42 PM (IST)

जालंधर : अगर आपको भी घर में पालतू जानवर रखने का शौंक है तो अब उनके गुम होने का डर नहीं रहेगा। एक नया मोबाइल एप आ गया है जो आपके पालतू (कुत्ते) के गुम होने पर उसे ढूंढने में आपकी मदद करेगा।

Finding Rover नाम के इस एप को John Polimeno ने University of Utah की टीम के साथ मिलकर बनाया है जो चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक के साथ खोए कुत्तों को अपने मालिकों तक पहुंचाने में मदद करता है। Polimeno का अनुमान है कि इस एप को कम से कम 100,000 यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।

ऐसे करता है काम :-
जब कोई इस एप पर अपने पालतू जानवर की तस्वीर अपलोड करता है तो एप में पड़ी पहले वाली फोटोज में से उस फोटो को स्कैन किया जाता है। स्कैन प्रोसेस पूरा होने के बाद गुम हुए और मिलने वाले कुत्ते की फोटो को तकनीक के मदद से मिलाया जाता है और मालिक को जानकारी दी जाती है।

फिलहाल अभी यह एप सिर्फ कुत्तों को ढूंढने में ही मदद करता है, परंतु जल्द ही यह एप बिल्लियों को भी ढूंढने में मदद करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News