संगीत सुनना पसंद है तो क्यों न कानों के लिए कुछ Extra हो जाए

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2015 - 11:52 PM (IST)

नई दिल्ली: संगीत सुनना पसंद है और गानों की बढ़िया आवाज अपने कानों को सुनना चाहते हैं तो हाई एंड अॅाडियो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी बोवेर्स और विल्किंस ने भारतीय बाजार में तीन नए प्रोडक्ट लांच किए हैं। जिसमें बोवेर्स और विल्किंस T7 (पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर), बोवेर्स और विल्किंस P5 Series 2 (हेडफोन), और बोवेर्स और विल्किंस C5 Series 2 (इयरफोन) शामिल है।

Bowers & Wilkins T7
T7 बोवेर्स और विल्किंस के पहले पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर हैं। जिसमें कंपनी ने माइक्रो मैट्रिक्स प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया है जो बढ़िया क्वालिटी की आवाज प्रदान करता है। T7 में दो 50 एमएम सक्रिय ड्राइवर और दो बड़े निष्क्रिय रेडिएटर दिए गए हैं। यह ब्लूटूथ स्पीकर 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं।

Bowers & Wilkins P5 Series 2
बोवेर्स और विल्किंस P5 सीरीज 2 हेडफोन का नया अवतार है जो पहले से ज्यादा आवाज देने वाला है। इसके अलावा सीरीज 2 में पहले से बढ़िया अॅाडियो क्वालिटी भी शामिल है। इसके साथ ही यह भी बोवेर्स और विल्किंस के उत्तम डिजाइन और गुणवत्ता निर्माण के साथ आते हैं।

Bowers & Wilkins C5 Series 2
यह C5 सीरीज के इयरफोन का नया अवतार है। इसमें 9.2 एमएम ड्राइवर दिया गया है जो अधिक वास्तविक और विस्तृत ध्वनि प्रदान करता है। 

T7 की कीमत 29,900 ($474) P5 Series 2 की कीमत 23,500 ($372) और  C5 Series 2 की कीमत 15,499 ($245) रुपए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News