युवराज और धोनी ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाली बनी दूसरी जोड़ी

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 06:14 PM (IST)

कटक: इंग्‍लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने नया रिकॉर्ड बनाया। धोनी-युवी की जोड़ी चौथे विकेट के लिए सबसे ज्‍यादा रन जोडऩे वालों की लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। दोनों की जोड़ी भारत के लिए सबसे ज्‍यादा शतकीय साझेदारियां करने वालों की सूची में भी पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। दोनों ने 64 मैचों में 10 शतकीय साझेदारी की है। टीम इंडिया के लिए सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम पर सबसे ज्‍यादा 26 बार शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड है।

चौथे विकेट के लिए सबसे ज्‍यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड इससे पहले भारतीयों के पास ही था। 9 अप्रैल, 1998 को कटक में ही जिम्‍बॉब्‍वे के खिलाफ चौथे विकेट के लिए मोहम्‍मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा के बीच 275 रनों की साझेदारी हुई थी। इस दौरान युवराज ने अपना सर्वाधिक स्‍कोर भी बनाया। इस मैच से पहले वनडे में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 139 रन था जो उन्‍होंने 2003-04 में बनाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News