विश्व केडेट शतरंज - दिव्या के जीत से बंधी भारत को सोने की उम्मीद

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 11:50 AM (IST)

पोसूस द कालदस ,ब्राज़ील (निकलेश जैन ) विश्व केटेड शतरंज चैंपियनशिप में नौ  राउंड के बाद

भारत की उभरती सितारा खिलाड़ी दिव्या देशमुख नें एक और जीत दर्ज करते हुए अंडर 12 बालिका वर्ग की विश्व चैंपियनशिप में 8 अंको के साथ एकल बढ़त कायम कर ली आज उन्होने अमेरिका की भारतीय मूल की खिलाड़ी मयप्पन अन्नापूर्णि  पर काले मोहरो से जीत दर्ज की एक समय वह मुश्किल में थी पर एंडगेम में उन्होने अपनी विरोधी की गलती का भरपूर फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की । दिव्या को अब अगले राउंड में उज्बेकिस्तान की मफ़तूना बोबोमुरोदोवा से सफ़ेद मोहरो से मुक़ाबला खेलना है और एक और जीत उनका खिताब पर कब्जा तय कर सकती है । 

अन्य वर्गो से थोड़ा मुश्किल खबर - शुरुआत में तीन वर्गो में सयुंक्त बढ़त पर चल रहा भारत धीरे धीरे थोड़ा पीछे हो गया । ऐसा नहीं है की अभी और पदक नहीं आ सकते पर यह अब अंतिम दो राउंड के परिणामो पर निर्भर करता है । अंडर 8 आयु वर्ग बालको में इलाम्पर्थी 6.5 अंक के साथ छठे तो बालिकाओं में एएन शैफाली 6.5 अंको के साथ पांचवे स्थान पर चल रही है । अंडर 10 वर्ग में बालको में भारत सुब्रमण्यम 6.5 अंको के साथ चौथे स्थान पर है तो बालिकाओं में वार्षिनी साहिथी 6.5 अंको के साथ छठे स्थान पर है ,अगर ये सब खिलाड़ी अगले दो राउंड में जीत दर्ज करते है तो निश्चित तौर पर भारत को कई और पदक मिल सकते है । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News