चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का यह मतलब नहीं है कि हमने दुनिया फतह कर ली : अफरीदी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 09:30 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने राष्ट्रीय टीम से अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी जीत से प्रेरित होकर भविष्य में अधिक निरंतर प्रदर्शन करने को कहा। पाकिस्तान ने रविवार को लंदन में हुए फाइनल में भारत को हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। अफरीदी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतना इस टीम की एक बड़ी उपलब्धि है। लेकिन एक ट्राफी जीतने का यह मतलब नहीं है कि हमने दुनिया फतह कर ली है।

हमें अच्छा प्रदर्शन जारी रखने और अपने प्रदर्शन में और निरंतरता लाने की जरूरत है ताकि जीत की लय जारी रहे। एक अखबार के अनुसार अफरीदी ने स्वीकार किया कि उन्हें पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने और खिताब जीतने की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि लेकिन भारत से हारने के बाद जिस तरह से टीम उबरी है वह प्रशंसनीय है और मैं खुश हूं कि क्रिकेट टीम ने लोगों को इतनी खुशी प्रदान की। उन्होंने कहा कि लेकिन हमें इस जीत से प्रेरित होकर लगातार आगे भी एेसा प्रदर्शन जारी रखना होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News