पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी से रग्बी खिलाड़ी की हत्या के सिलसिले में हुई पूछताछ

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 09:28 AM (IST)

कोलंबो:  श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की पत्नी शीरांथी राजपक्षे से पुलिस ने एक रग्बी खिलाड़ी की कथित हत्या के मामले में आज पूछताछ की।  पुलिस ने पहले ही शीरांथी राजपक्षे को समन भेजा था लेकिन उन्होंने पूछताछ के लिये दूसरी तारीख की मांग की थी।   

पुलिस ने कहा कि 2012 में रग्बी खिलाड़ी वसीम थाजुद्दीन की हत्या के मामले में वह उनसे पूछताछ करना चाहते थे क्योंकि इस हत्या में कथित तौर पर उनके सिरिलिया साविया चैरिटी के एक वाहन का इस्तेमाल किया गया था।  थाजुद्दीन की मृत्यु को पहले दुर्घटना बताया गया था लेकिन राजपक्षे के जनवरी 2015 में राष्ट्रपति चुनाव में हारने के बाद फिर से मामले की जांच कर हत्या करार दिया गया।   

राजपक्षे की पार्टी ने इस पूछताछ को राजनीतिक षडय़ंत्र करार दिया। उनके बड़े बेटे नमल राजपक्षे ने ट्वीट कर कहा कि मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार के मामले में फंसी हैं और उससे लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह सब किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि मेरे छोटे भाईयों योशिथा और रोहिथा को भी पुलिस ने विभिन्न मामले की जांच में समन भेजा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News