मैच के दौरान 'वॉकी-टॉकी' यूज करते दिखे कोहली, लग सकता था बैन

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्ली:  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दिल्‍ली के पहले टी20 मैच में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के उल्‍लंघन का आरोप लगा है, हांलाकि उनको आईसीसी ने क्लीनचीट दे दिया है, लेकिन अगर कोहली दोषी पाए जाते तो उन पर बैन लग सकता था।

ICC ने दी कोहली को क्लीनचिट
जी हां, मैच के दौरान विराट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें विराट ने वॉकी-टॉकी पकड़ा हुआ है, लेकिन आईसीसी ने कोहली को क्‍लीन चिट देते हुए कहा कि उन्‍होंने इसकी इजाजत ली थी। आईसीसी के नियमों के मुताबिक खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच में किसी भी प्रकार की कम्यूनिकेशन डिवाइस का इस्तेमाल नहीं कर सकते। अगर कोई खिलाड़ी इस्तेमाल करता भी है तो उसे अधिकारियों से इजाजत लेनी होती है। 

विराट को लग सकता था बैन
आईसीसी द्वारा बनाए गए नियमों के मुताबिक अगर कोई भी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते पाया जाता है तो उसे आईसीसी एंटी डोपिंग का दोषी माना जाएगा यानि विराट कोहली पर कुछ जुर्माना या बैन लग सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News