मैच ड्रा होने के बाद कोहली का बयान, बोले- हम जीत सकते थे मैच

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 06:46 PM (IST)

रांची: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज चेतेश्वर पुजारा और रिधिमान साहा के बीच रिकॉर्ड 199 रन की साझेदारी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कभी एेसी साझेदारी नहीं देखी। पुजारा (202) और साहा (117) आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत को नौ विकेट पर 603 रन तक ले गए । मैच आज ड्रा पर समाप्त हुआ।  कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा ,‘‘ केएल राहुल (67) और मुरली विजय (82) ने उम्दा बल्लेबाजी की लेकिन पुजारा और साहा की साझेदारी बेहतरीन रही । हमें लगा नहीं था कि हम 150 रन की बढत बना लेंगे । कल दो विकेट गिरे और हमें लगा कि जीत सकते हैं लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेेबाजों पीटर हैंडस्कांब और शान मार्श को श्रेय देना होगा जिन्होंने 124 रन की साझेदारी की।’’

टॉस हारना कठिन रहा
कोहली ने कहा कि उनकी टीम जीत की स्थिति में पहुंच गई थी। उन्होंने कहा कि हम अच्छी स्थिति में थे। टास हारना कठिन रहा। मैं चोट के कारण फील्डिंग नहीं कर सका जो मेरे लिये आसान नहीं था। इसके बाद हालांकि हमने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने पुजारा और साहा की तारीफ करते हुए कहा कि जब आप सिर्फ एक प्रारूप खेलते हैं तो अपनी उपयोगिता साबित करने के लिये अतिरिक्त प्रयास करते हैं। पुजारा का टेस्ट बल्लेबाजी में कोई जवाब नहीं। यह उसकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। उन्होंने कहा ,‘‘ साहा ने वेस्टइंडीज और कोलकाता के बाद यहां दबाव में उदा पारी खेली। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और सभी की खुशी में खुश होता है।’’ 

जडेजा ने की अद्भुत गेंदबाजी
कोहली ने रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ उसने अद्भुत गेंदबाजी की। मैने इतने लंबे समय तक किसी को इतनी किफायती गेंदबाजी करते नहीं देखा। उसे अपनी सीमायें पता है और उसने इसे ध्यान में रखकर खेला।’’ आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने मार्श और हैंडस्कांब की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अच्छा टेस्ट था। मैं अपने खिलाडिय़ों के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। उन्होंने जबर्दस्त धैर्य और जुझारूपन दिखाया। पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना जरूरी था हालांकि हम कुछ रन पीछे रह गए। 450 रन इस मैच को जीतने के लिये नाकाफी थे। उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस के बारे में कहा कि मैक्सवेल का प्रदर्शन जबर्दस्त था। हम उससे एेसी ही अपेक्षा कर रहे थे। कमिंस ने लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेली और अच्छी गेंदबाजी की।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News