भारत की वन्तिका अग्रवाल बनी वुमेन इंटरनेशनल मास्टर

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 04:13 PM (IST)

बार्सिलोना ,स्पेन (निकलेश जैन ) । भारत के ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा केटलन सर्किट का लगातार दूसरा खिताब अपने नाम नहीं कर सके और अंतिम निर्णायक मुक़ाबले में पेरु के इंटरनेशनल मास्टर फेरनाडीज़ फर्नांडो से हारकर छठे स्थान पर रहे । फर्नांडो  नें सर्वाधिक 8 अंक बनाकर खिताब अपने नाम किया पिछले वर्ष यह खिताब भारत के ग्रांड मास्टर श्याम सुंदर नें जीता था । 7.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर अर्मेनिअन ग्रांड मास्टर केरेन गिरगोरयेन रहे तो तीसरा स्थान कोलम्बिया के जेमे अलेक्ज़ेंडर को मिला उन्होने कुल 7 अंक जुटाये । हिमांशु 6.5 अंक वाले खिलाड़ियों में सबसे उपर छठे स्थान पर रहे । उम्मीद है आने वाले सितजस इंटरनेशनल में वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे । 

भारत की वन्तिका अग्रवाल बनी वुमेन इंटरनेशनल मास्टर 

दिल्ली की रहने वाली भारत की 15 वर्षीय वन्तिका अग्रवाल नें शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला  वर्ग में पहला स्थान हासिल किया साथ ही उन्होने वुमेन इंटरनेशनल मास्टर बनने की औपचरिकताए पूरी करते हुए यह खिताब भी हासिल कर लिया । इस खिताब के लिए जरूरी तीन नोर्म से उन्होने तीसरा और अंतिम नोर्म यहाँ हासिल किया इससे पहले उन्होने मुंबई और शरजाह में अपने नार्म हासिल किए थे । बड़ी बात यह रही की उन्होने अंतिम मुक़ाबले में इनयान पी जैसे मजबूत खिलाड़ी को पराजित किया । 

 

अन्य भारतीय खिलाड़ी में अर्जुन कल्याण ही सिर्फ शीर्ष 20 में जगह बना सके । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News