बोल्ट ने कहा, संन्यास का अपना मजा होगा

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 03:00 PM (IST)

किंग्सटन : उसैन बोल्ट को खेद नहीं है कि वह अगस्त में संन्यास लेने वाले हैं और उन्होंने कहा कि वह 2020 तोक्यो ओलिंपिक एक दर्शक के रूप में देखने के लिए तैयार हैं। दुनिया के सबसे तेज व्यक्ति ने एएफपी से कहा कि मेरे लिए यह भी एक खुशी होगी। आराम से बैठकर इन्हें देखने और पुरानी यादों को ताजा करने का भी अपना मजा होगा। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि मैं अब बाहर बैठकर और जहां तक संभव हो अपनी तरफ से मदद पहुंचाने के लिए तैयार हूं। बोल्ट 100 और 200 मीटर में मौजूदा ओलिंपिक और विश्व चैंपियन हैं। वह कल किंग्सटन के नेशनल स्टेडियम में रेसर्स ग्रां प्री में जमैका की धरती पर आखिरी दौड़ दौड़ेंगे।  संन्यास लेने से पहले बोल्ट को चार प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना है। किंग्सटन मीट के अलावा उन्हें 28 जून को ओस्ट्रावा, 21 जुलाई को मोनाको और लंदन में 4 से 13 अगस्त तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भाग लेना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News