इंग्लैंड, जर्मनी, स्पेन और तुर्की ने अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्ली: यूरोपीय फुटबॉलर के पावरहाउस इंग्लैंड, जर्मनी और स्पेन ने क्रोएशिया में यूएफा अंडर-17 यूरोपीय चैम्पियनशिप के ताजा दौर से भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया। इंग्लैंड ने अंडर-17 यूरो क्वार्टरफाइनल में वेलिका गोर्सिका में आयरलैंड गणराजय को 1-0 से जबकि जर्मनी ने जापे्रेसिक में नीदरलैंड को 2-1 से हराकर अपने स्थान सुनिश्चित किये।   

जिससे ये दोनों टीमें छह से 28 अक्तूबर को भारत में होने वाले प्रतिष्ठित फीफा टूर्नामंेट के लिये स्पेन और तुर्की से जुड़ गयीं। पांचवां और अंतिम यूरोपीय स्थान हंगरी और फ्रांस के बीच प्ले आफ से निर्धारित होगा जो क्वार्टरफाइनल में हारने वाली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की टीम हैं। यह मुकाबला जगरेब में 16 मई को होगा।   

सेमीफाइनल में स्पेन का सामना जर्मनी से जबकि तुर्की की भिड़ंत इंग्लैंड से होगी। मेजबान भारत के अलावा ईरान, इराक, जापान और उत्तरी कोरिया ने एशिया से क्वालीफाई किया है जबकि ब्राजील, चिली, कोलंबिया और पराग्वे ने दक्षिण अमेरिका से क्वालीफाई किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News