हमारी टीम प्रतिभाशाली लेकिन हमारा ग्रुप बेहद कड़ा : डेनियल

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 04:44 PM (IST)

मुंबई: न्यूजीलैंड अंडर-17 टीम के कोच डेनियल हे ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अन्य टीमों की तरह दिग्गज खिलाड़ी नहीं है लेकिन उन्हें विश्व कप अंडर-17 फुटबॉल के दौरान कड़े ग्रुप से क्वालीफाई करने के लिए वे अपने कौशल और पिछले अनुभव पर निर्भर रहेंगे। फीफा अंडर-17 विश्व कप भारत में अक्तूबर में होगा जिसमें न्यूजीलैंड को ग्रुप बी में पराग्वे, माली और तुर्की के साथ रखा गया है।   

हाल में डी वाई पाटिल स्टेडियम का दौरा करने वाले डेनियल हे ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमें अंडरडॉग माना जा रहा है। हमारा देश छोटा है और अन्य देशों की तरह हमारे पास दिग्गज खिलाड़ी नहीं है लेकिन हम पहले भी कई बार फीफा अंडर - 17 विश्व कप में खेल चुके हैं। हमारे पास अच्छे कुशल खिलाड़ी हैं लेकिन हमारा ग्रुप काफी कड़ा है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘माली पिछली बार उप विजेता रहा था। हम चिली में खेले गये पिछले विश्व कप में पराग्वे से भिड़े थे और हम जानते हैं कि वे अच्छी तरह से तैयार होकर टूर्नामेंट में आएंगे तथा किसी भी अन्य दक्षिण अमेरिकी टीम की तरह उनकी टीम कौशल से परिपूर्ण होती है। तुर्की ने यूरोप से क्वालीफाई किया है और यह अपने आप में बड़ी बात है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News