हरिका की टीम बेतुमी चैस क्लब बनी यूरोपियन चैम्पियन

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 06:30 PM (IST)

अंताल्या ,टर्की । (निकलेश जैन ) भारत की ग्रांड मास्टर और शीर्ष महिला खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली के क्लब बेतुमी चैस क्लब ,जॉर्जिया नें यूरोपियन कप का खिताब अपने नाम कर लिया हालांकि भारत से एकमात्र महिला खिलाड़ी हरिका इस जीत में ज्यादा बड़ा योगदान नहीं दे सकी और क्लब के और से दूसरे बोर्ड पर खेले छह मैच में से उन्होने सभी ड्रॉ खेले । हालांकि उन्होने कोई भी हार का सामना नहीं किया पर कम वरीय खिलाड़ियों से ड्रॉ खेलने की वजह से उन्हे तकरीबन 12 रेटिंग अंको का नुकसान उठाना पड़ा और इससे उनकी विश्व रैंकिंग को दो स्थानो का नुकसान उठाना पड़ा है अब वह 9वे से 11 वे स्थान पहुँच गयी है । उम्मीद है वह जल्द वापसी करेंगी । 

पुरुष वर्ग में पेंटाला हरिकृष्णा और कृष्णन शशिकिरण दो भारतीय खिलाड़ियो नें चेक गणराज्य की टीम अवे नोवे का प्रतिनिधित्व किया और उनकी टीम चौंथे स्थान पर रही । हालांकि हरिकृष्णा को रेटिंग मे  4.5 अंक का तो शशिकिरण को 3.5 अंको का फायदा हुआ । 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News