विश्व के 129वें नंबर के खिलाड़ी से हारे नंबर वन मरे

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2017 - 03:50 PM (IST)

इंडियन वेल्स: विश्व के नंबर एक टेनिस स्टार ब्रिटेन के एंडी मरे को उस समय एक बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा जब विश्व रैंकिंग में 129 वें नंबर के खिलाड़ी कनाडा के वासेक पोस्पिसील से हारकर पीएनबी पेरिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट पुरुष एकल से बाहर हो जाना पड़ा।

वासेक ने दूसरे दौर में शीर्ष वरीय और यहां 2009 में उपविजेता रहे मरे को एक घंटे 50 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 7-6 से पराजित किया। कनाडाई खिलाड़ी का मरे के खिलाफ पांच मुकाबलों में यह पहली जीत है। पुरुष एकल के तीसरे दौर में वासेक का मुकाबला सर्बिया के डुसान लाजोविक से होगा जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को 6-2, 4-6, 7-6 से शिकस्त दी।   

पिछले सप्ताह ही दुबई ओपन का खिताब जीतने वाले 29 वर्षीय मरे इस मुकाबले में पहले तो 4-2 की बढ़त बनाई। लेकिन 26 वर्षीय वासेक ने शानदार वापसी करते हुये लगातार छह गेम जीते पहले सेट टाइ ब्रेकर में 6-4 से और दूसरा सेट 7-6 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। कनाडाई खिलाड़ी ने इस मुकाबले में चार मैच प्वाइंट भी जीते।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News