AFC फुटसाल विकास कार्यक्रम में भारत के लिए खाके का आकलन किया गया

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 09:47 PM (IST)

नई दिल्ली: एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) फटसाल विकास कार्यक्रम आप समाप्त हो गया जिसमें भारत में फुटसाल के लिए खाका तैयार करने और विकास का आकलन किया गया। एएफसी के फुटसाल एवं बीच सॉकर विकास विभाग के तकनीकी निदेशक अली तर्गोलिजादेह, एएफसी फुटसाल विकास कार्यक्रम के परियोजना मैनेजर जेकब जोसफ बिग्स और एएफसी फुटसाल रैफरी विभाग के बदरूल हिशाम बिन कलाम ने एएफसी का प्रतिनिधित्व किया।

एआईएफएफ की ओर से बैठक में उसके महासचिव कुशाल दास, आईलीग सीईओ सुनंदो धर, महासंघ के तकनीकी निदेशक सावियो मेडेइरा ने हिस्सा लिया। चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन भारत में फुटसाल का विकास करने और इसका खाका तैयार करने के लिए किया गया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News