टीम को गति और सटीकता में सुधार की जरूरत: मोरियामा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 04:06 PM (IST)

कोलकाता: जापान के कोच योशिरो मोरियामा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम कल फीफा अंडर 17 विश्व कप प्री क्वार्टर फाइनल में शूटआउट में 3-5 की हार के दौरान इंग्लैंड टीम की गति, तकनीक और सटीकता की बराबरी नहीं कर पाई। अनुभवी कोच मोरियामा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमें अपनी तकनीक, सटीकता, गति और मैदान पर जोश में सुधार करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी शैली में खेलने का प्रयास किया, कुछ चीजों ने काम किया, कुछ चीजों ने नहीं। हमें पता था कि वे मजबूत हैं इसलिए इसे ध्यान में रखकर हमने रणनीति बनाई। हमने मौके बनाए। सब कुछ लगभग योजना के अनुसार हुआ लेकिन चीज जिसकी कमी थी वह यह था कि हम गोल करने में नाकाम रहे।’’

मोरियामा को 2013 में जापान की अंडर 15 टीम का कोच बनाया गया था और 2015 में वह अपने खिलाडिय़ों के साथ अंडर 17 टीम से जुड़े। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी जिस तरह खेले उससे मैं काफी प्रभावित था। मुझे उन पर काफी गर्व है। हम मजबूत टीम के खिलाफ खेलते हुए एक इकाई के रूप में अपना मजबूत पक्ष दिखा सकते हैं।’’  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News