मैच फिक्सिंग के चलते स्वीडिश फुटबॉल लीग मैच रद्द

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 07:57 PM (IST)

स्टाकहॉम: स्वीडन के शीर्ष स्तरीय फुटबाल क्लब के खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के लिये रिश्वत की पेशकश के बाद क्लब ने अपने मैचों को रद्द कर दिया है। स्वीडन फुटबाल संघ ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी। स्वीडन के दो सबसे बड़े फुटबाल क्लबों आईएफके गोटेनबर्ग और एआईके के बीच गुरूवार रात मैच निर्धारित था। लेकिन इससे पूर्व मंगलवार को एआईके के खिलाड़ी से एक सट्टेबाज ने मैच फिक्स करने के लिये संपर्क साधा और रिश्वत की पेशकश की। 

हालांकि खिलाड़ी ने तुरंत ही अपने क्लब को इसकी जानकारी दी जिसने पुलिस को इस बार में सूचित किया। स्वीडन एफए की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘एआईके के खिलाड़ी को मिलने के लिये बुलाया गया था और काफी बड़ी कीमत मैच फिक्सिंग के लिये पेशकश की गयी थी ताकि उनकी टीम मैच हार जाये। यह स्वीडन फुटबाल पर बड़ा ही गंभीर हमला है जिसे हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे।’’ इस घटना के बाद क्लब ने अपने सभी मैचों को रद्द कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News