अगर मैं खेल से बाहर हूं तो मुझे सरकार से पैसे लेने का कोई हक नहीं : सुशील

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 06:54 PM (IST)

नई दिल्ली: टारगेट आेलंपिक पोडियम (टॉप्स) योजना से बाहर किये गये भारत के एकमात्र डबल आेलंपिक पदकधारी सुशील कुमार ने आज कहा कि जब वह खेल से ही बाहर हैं तो सरकार से धनराशि लेने का कोई मतलब नहीं था। सुशील के अलावा लंदन आेलंपिक के कांस्य पदकधारी योगेश्वर दत्त को भी सूची से बाहर कर दिया है। फोगाट बहनें -गीता और बबीता- को भी इसमें जगह नहीं दी गयी। सुशील ने इस फैसले को सहजता से स्वीकार कर लिया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सही फैसला है। मेरा नाम सूची से हटा देना चाहिए था क्योंकि मैं कुश्ती में नहीं खेल रहा हूं। अगर मैं मैट पर योगदान नहीं दे रहा हूं तो मुझे किसी भी तरह का फंड नहीं दिया जाना चाहिए। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं नहीं खेल रहा हूं तो मैं किसी से भी कुछ नहीं लेना चाहता। मैं बहुत ही संतोष रखने वाला इंसान हूं और मुझे टॉप्स की सूची से हटाये जाने से कोई दिक्कत नहीं है। ’’  

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने 2020 तोक्यो आेलंपिक को ध्यान में रखते हुए टॉप्स के अंतर्गत कोष दिये जाने के लिये खेल मंत्रालय को पहलवानों की संशोधित सूची भेजी है। इसमें संदीप तोमर (57 किग्रा), बजरंग पूनिया (65 किग्रा), जितेंद्र (74 किग्रा) के अलावा महिलाओं में रितु फोगाट (45 किग्रा), विनेश फोगाट (48 किग्रा), रियो आेलंपिक की कांस्य पदकधारी साक्षी मलिक (58 किग्रा) शामिल हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News