BCCI के संचालन के लिए पैनल ने सुझाए नौ नाम, SC असहमत

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 08:08 PM (IST)

नई दिल्ली: सर्वोच्च अदालत द्वारा नियुक्त दो सदस्यीय दल ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संचालन के लिए नौ अधिकारियों के नाम सुझाए। हालांकि शीर्ष अदालत ने इस पर अपनी असहमति जताई है।

सर्वाेच्च अदालत ने दो सदस्यीय दल को गठित किया था जिसे बीसीसीआई के संचालन के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों के नाम सुझाने का काम सौंपा गया था। इस दल ने शुक्रवार को सर्वाेच्च अदालत के सामने ऐसे नौ अधिकारियों के नामों की पेशकश की जो भारतीय बोर्ड का संचालन कर सकते हैं। हालांकि अदालत ने इस पर यह कहकर असहमति जताई है कि यह संख्या बहुत अधिक है। 

अदालत ने बीसीसीआई में सुधार के लिये लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करना अनिवार्य कर दिया है। इसी संदर्भ में सर्वोच्च अदालत ने अपनी पिछली सुनवाई में बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को बाधा उत्पन्न करने के चलते उनके पदों से हटा दिया था और एक पैनल का गठन कर बोर्ड संचालन के लिये उचित नाम सुझाने को कहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News