सुनीता लकड़ा ने अंतरराष्ट्रीय मैचों का शतक पूरा किया

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 02:54 PM (IST)

पुकेकोहे: भारत की प्रीमियर डिफेंडर सुनीता लकड़ा ने आज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में देश के लिए 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि अपने नाम की। लकड़ा ने 2009 में अपना अंतरराष्ट्रीय आगाज किया था, तब से भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी बनी हुई हैं। वह अभी न्यूजीलैंड में दीप ग्रेस एक्का, नमिता टोप्पो, सुशीला चानू, उदिता और गुरजीत कौर के साथ भारत के डिफेंस की अगुवाई कर रही हैं।   

ओडि़शा में जन्मीं लकड़ा ने 17वें एशियाई खेलों, 2016 रियो ओलिंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही वह चौथी महिला एशियाई चैंम्पियंस ट्राफी और कनाडा में महिला हाकी विश्व लीग के दूसरे दौर में भारत के सफल अभियान में भी अहम रहीं।   

हाकी इंडिया के महासचिव मुश्ताक अहमद ने कहा कि सुनीता बहुत ही मेहनती और प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उन्होंने कई बार अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में अपनी उपयोगिता साबित की है और आज उन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे किये, जिसके लिये मैं उन्हें बधाई देता हूं। ’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News