सुनील छेत्री का एशियाई कप क्वालीफायर में खेलना संदिग्ध

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्ली: स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री का अगले महीने किर्गीस्तान के खिलाफ एशियाई कप क्वालीफायर मैच और साथ ही लेबनान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में खेलना संदिग्ध है।  

छेत्री के आईलीग क्लब बेंगलुरू एफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ जिंदल ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ को पत्र भेजकर कटक में चल रहे फेडरेशन कप के व्यस्त कार्यक्रम की शिकायत की है। उन्होंने छेत्री के चोटिल होने का कारण कार्यक्रम को बताया।  

उन्होंने कहा कि बेंगलुरू एफसी के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने पर उसे 6 दिन के अंदर चौथा मैच खेलना होगा। इस तरह का कार्यक्रम कम से कम खिलाडिय़ों के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। जिंदल ने कहा कि इस कार्यक्रम के कारण क्लब और राष्ट्रीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री घायल हो गये और उनका निश्चित तौर पर हमारे लिए बाकी सत्र में खेलना संदिग्ध है और अगले महीने राष्ट्रीय टीम की तरफ से भी महत्वपूर्ण मैचों में उनका खेलना संदिग्ध है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News