पेनल्टी लेने के लिए एंडरसन को उतारना हमारी रणनीति थी : कूपर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 01:07 PM (IST)

कोलकाताः इंग्लैंड के कोच स्टीव कूपर ने कहा कि गोलकीपर कर्टिस एंडर्सन को जापान के खिलाफ फीफा अंडर 17 विश्व कप प्री क्वार्टर फाइनल में शूटआउट के दौरान पेनल्टी लेने के लिए कहना उनकी सोची समझी रणनीति का हिस्सा था। एंडरसन इंग्लैंड की जीत के सूत्रधार साबित हुए जिन्होंने एक पेनल्टी बचाने के साथ एक को गोल में भी बदला। इंग्लैंड ने जापान को इस मैच में 5 . 3 से हराया ।   

कूपर ने कहा ,‘‘यह हमारी रणनीति थी। हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं ।हमारी रणनीति थी कि पेनल्टी शूटआउट में कौन कौन उतरेगा। सब्स्टीटयूट या गोलकीपर।’’ इंग्लैंड का पेनल्टी शूटआउट में रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है। उसे इस साल स्पेन ने अंडर 17 यूरो फाइनल में शूटआउट में हराया था। कूपर ने कहा ,‘‘ हमने इसके बारे में कल बात की थी। हमें इस पर मेहनत करनी थी और हमने की।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News