एक बार फिर से शक के घेरे में आया पाक गेंदबाज हफीज का एक्शन

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 03:52 PM (IST)

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के आफ स्पिनर मोहम्मद हफीज के गेंदबाजी एक्शन को फिर से शक के घेरे में पाया है।  आईसीसी ने पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे के दौरान हफीज के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया। क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने बताया कि तीसरे वनडे के दौरान मैच अधिकारियों ने हफीज के गेंदबाजी एक्शन शिकायत की और अब अधिकारियों की यह रिपोर्ट पाकिस्तान टीम के प्रबंधन को सौंप दी गई है।  

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि आईसीसी के अवैध गेंदबाजी कार्रवाई नियम के तहत अब हफीज के गेंदबाजी एक्शन की जांच की जाएगी। उन्हें 14 दिन के अंदर अपनी गेंदबाजी का टेस्ट देना होगा। हालांकि गेंदबाजी रिपोर्ट का परिणाम आने तक वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करना जारी रखेंगे।

37 वर्षीय हफीज गेंदबाजी एक्शन को लेकर इससे पहले दो बार निलंबित किए जा चुके हैं। दो वर्षों की अवधि केे दौरान दूसरी बार उनकी गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया था और जुलाई 2015 में उनकी गेंदबाजी पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News