स्तन कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाएगी पीवी सिंधू

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 06:30 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत की ओलंपिक रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू लोगों में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए ब्रिजस्टोन पिंक वॉल्व कैप डोनेशन ड्राइव में सहयोग करेंगी। इस तीन माह तक चलने वाले अभियान में यह स्टार शटलर टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई के लिए धन एकत्रित करेंगी, जो गरीब मरीजों को कैंसर का इलाज व देखभाल प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ कैंसर उपचार तथा शोध केंद्र है।

सिंधू ने कहा, ‘‘मुझे ब्रिजस्टोन इंडिया तथा महिलाओं की सेहत व सुरक्षा के लिए उनके अभियान से जुडऩे की खुशी है। आज के आंकड़े बताते हैं कि भारत में हर 28 में से एक महिला को स्तन कैंसर का खतरा है और यदि इसकी जांच न हो तो उनकी मौत भी हो सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि विशेषकर गरीब महिलाओं के लिए इस तरह के अभियान बीमारी को बढऩे से रोकने के लिए बहुत जरूरी हैं और ये सेहतमंद भारत के निर्माण में अपना सार्थक योगदान प्रदान करेंगे।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News