मैंने बुरा वक्त देखा और अब अच्छा वक्त आया हैः धवन

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 07:44 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन ने अपनी बेहतरीन फाॅर्म को बरकरार रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 119 रनों की शतकीय पारी खेलने के बाद बयान देते हुए कहा ‘मैं इस दौरे पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से खुश हूं। मैंने बुरा वक्त देखा और अब अच्छा वक्त आया है तो मैं रन बना रहा हूं।’ 

मैने अपनी कमजोरी को पहचाना
धवन ने आगे बात करते कहा कि कोई भी चीज आसानी से हासिल नहीं होती है,  मेहनत कर खुशी कमाने का मजा ही कुछ और है। मैं अच्छा खेल रहा हूं लेकिन अपनी कमियों पर काम भी कर रहा हूं। वक्त के साथ समझदारी बढ़ती है। मैंने पिछले कुछ सालों में खुद की ताकत और कमजोरी को पहचाना है।’

क्रिकेट मेरे लिए बड़ी चीज
उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट से बेहद प्यार करते हैं। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि वो क्रिकेट टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं या दिल्ली के लिए। धवन ने कहा, ‘टीम इंडिया के लिए खेलना बहुत शानदार है लेकिन मेरे लिए बड़ी चीज क्रिकेट है। जब मैं क्रिकेट नहीं खेलता हूं तो फिटनेस पर ध्यान देता हूं। 

बता दें कि धवन के शतकीय पारी की बदाैलत भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 329 रन बना लिए हैं। साथ ही धवन का श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं की धरती पर तीसरा शतक लगाया है। इस सीरीज में वह रनों के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने सीरीज में अब तक 2 शतकों के साथ 4 पारियों में 358 रन बना चुके हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News