शशांक मनोहर ने वापिस लिया इस्तीफा, बने रहेंगे ICC के चेयरमैन

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद से अचानक इस्तीफा देने वाले शशांक मनोहर ने यू टर्न लेते हुये अपने इस्तीफे को फिलहाल अप्रैल में आईसीसी के अगले राउंड की बैठक तक के लिये टाल दिया है। मनोहर अप्रैल में अगले राउंड की बैठक तक अपने पद पर बने रहेंगे। अगली बैठक में नए प्रशासन और वित्तीय मॉडल ढांचे पर वोट दिया जाना है। मनोहर ने आईसीसी की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा,Þ मैं निदेशकों की भावनाओं और मुझ पर उनके विश्वास का सम्मान करता हूं। 

हालांकि निजी कारणों से इस पद से हटने का मेरा फैसला बदला नहीं है। लेकिन मैं तब तक चेयरमैन के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को निभाऊंगा जब तक अगला काम पूरा नहीं हो जाता। इस महीने के शुरु में मनोहर ने अचानक ही इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। लेेकिन आईसीसी बोर्ड ने इस सप्ताह के शुरु में एक प्रस्ताव पारित कर उनसे अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया था। मनोहर ने कहा कि यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने सहयोगियों के साथ काम करूं और उन बदलावों को पूरा करूं जो आईसीसी अपने प्रशासन में लाना चाहता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News