कापाब्लांका ग्रांड मास्टर शतरंज 2017 - भारत के शशिकिरण नें जीता खिताब !

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 10:24 PM (IST)

वरदेरो ,क्यूबा ( निकलेश जैन ) । भारत के ग्रांड मास्टर कृष्णन शशिकिरण नें कापाब्लांका मेमोरियल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का खिताब जीत कर अपनी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग में 13 अंको की बढ़त हासिल करते हुए अपनी विश्व रैंकिंग में 19 स्थानो की छलांग लगाई है । एक समय आनंद के बाद शशिकिरण ही दूसरे खिलाड़ी बने थे जिन्होने 2700 रेटिंग का विश्व स्तरीय आंकड़ा छुआ था पर उसके बाद पिछले कुछ वर्षो में शशिकिरण अपनी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग में वह बढ़त बरकरार नहीं रख सके थे पर पिछले 1 साल में पुनः वह लय पकड़ते नजर आ रहे है । फिलहाल इस जीत से वह 2682 अंको के साथ विश्वनाथन आनंद (2786) , हरिकृष्णा (2737) और विदित गुजराती (2692) के बाद भारत के चौंथे नंबर के खिलाड़ी बन गए है । 

बात करे टूर्नामेंट की तो  तीसरे विश्व चैम्पियन कापाब्लांका की याद में 1962 से आयोजित होने वाले कापाब्लांका मेमोरियल इंटरनेशनल टूर्नामेंट हमेशा से एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रहा है । इस बार केटेगरी 17 स्तर के इस टूर्नामेंट में वर्तमान रैपिड विश्व चैम्पियन इवांचुक टॉप सीड खिलाड़ी थे ,शशिकिरण को तीसरी सीडिंग दी गयी थी । कुल चुने हुए 6 ग्रांड मास्टर के बीच हुए इस मैच में सभी खिलाड़ियों नें आपस में काले और सफ़ेद मोहरो से दो राउंड खेले इस प्रकार 10 राउंड के बाद भारत के शशिकिरण 6.5 अंको के साथ पहले , विश्व रैपिड चैम्पियन उक्रेन के इवांचुक 5.5 अंको के साथ बेहतर टाईब्रेक से दूसरे ,अमेरिका के शंकलंद 5.5 अंको के साथ तीसरे ,पोलेंड के ककपेर 5 अंको के साथ चौंथे ,क्यूबा के रेयनल्डो 4 अंको के साथ पांचवे और पेरु के कोरडोवा 3.5 अंको के साथ अंतिम छठे स्थान पर रहे । 

 

निकलेश जैन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News