मुंबई के ऋषभ ने श्रीलंका में शतरंज टूर्नामेंट में जीते दो कांस्य पदक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 01:27 PM (IST)

मुंबई: मुंबई के ऋषभ शाह ने श्रीलंका में समाप्त हुई दूसरी पश्चिम एशिया युवा शतरंज चैम्पियनशिप के अंडर-14 रैपिड और ब्लिट्ज प्रारूप में दो कांस्य पदक अपनी झोली में डाले।  तीसरी रैंकिंग पर काबिज ऋषभ (ईएलओ रेटिंग 1,667 अंक) ने शुरूआती दौर में श्रीलंका के अलवाला ए डी हसंजा के खिलाफ जीत से शुरूआत की। 

इसके बाद इस 14 वर्षीय खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा लेकिन वह बांग्लादेश के शीर्ष रैंकिंग के एफएम मोहम्मद फहद रहमान (ईएलओ रेटिंग 2,153 अंक) से हार गए और दो ड्रा ने उनकी स्वर्ण पदक की उम्मीद तोड़ दी।  फिर भी ऋषभ 7 में से 5 अंक जुटाने में सफल रहे लेकिन इससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।   

ब्लिट्ज प्रारूप में वह केवल 4.5 अंक ही हासिल कर सके लेकिन फिर भी वह कांस्य पदक के हकदार रहे।  उन्होंने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना और पदक जीतना सम्मान की बात है। विश्व शतरंत खिताब जीतना मेरा लक्ष्य है।  श्रीलंका के कैंडिडेट मास्टर जीएम एच तिलकरत्ने ने 6 अंक से स्वर्ण जबकि बांग्लादेश के फहद रमान ने 5.5 अंक से रजत पदक जीता।  ब्लिट्ज प्रारूप का स्वर्ण रहमान और रजत तिलकरत्ने ने प्राप्त किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News