डोप टैस्ट में फेल इंद्रजीत की मां ने की PM मोदी से अपील

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2016 - 08:18 AM (IST)

नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक में जाने से पहले इंद्रजीत को डोप टैस्ट में फेल करने की खबर ने उसके परिवार को मायूस कर दिया है। इस खबरों से निराश होकर माता दर्शन कौर ने कहा, पिता नहीं होने के बाद, मुझे पता है...कैसे इंद्रजीत को तैयार किया है। जमीन बेची, जेवर बेचे। 16 साल तक इंद्रजीत ने दिन-रात एक किए। जब वक्त आया तो क्या वो ये काम करेगा? ...इतना बेवकूफ नहीं है मेरा बेटा। वह निर्दोष है। उसके साथ बड़ी साजिश हुई है, पीएम से विनती है कि वे हस्तक्षेप करें। साजिश कर्ताओं को बेनकाब करें। 
 
डोप टेस्ट में फेल होने की खबर से इन्द्रजीत के घर में छाई मायूसी
 
दर्शन कौर ने कहा कि इंद्रजीत पानी तक अपने साथ लेकर चलता है। विशुद्ध शाकाहारी है। इधर-उधर की चीज खाने का सवाल ही नहीं है। यह सौ प्रतिशत साजिश है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनती है कि वे सही-गलत देश के सामने लाएं। अगर अब साजिश कर्ता बेनकाब नहीं किए गए तो देश के खेल को बड़ा नुकसान हो जाएगा। खिलाड़ी अपने देश के बजाय विदेश में खेलने को मजबूर होंगे।

रियो ओलिंपिक से पहले भारत को लगा एक और बड़ा झटका

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News