रवि कुमार ने विश्व कप में पांचवां स्थान हासिल किया

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 07:50 PM (IST)

म्यूनिख: भारत के रवि कुमार ने आज यहां आईएसएसएफ विश्व कप की पुरूष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह पोडियम स्थान हासिल करने से चूक गये और पांचवें स्थान पर रहे। रवि ने टूर्नामेंट के पहले दिन पदक दौर में 185.7 अंक बनाये और आठ निशानेबाजों के 24 शाट के फाइनल में चौथे स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया। 

उन्होंने क्वालीफिकेशन में 629.1 अंक का स्कोर बनाया। यह रवि का साल का लगातार दूसरा विश्व कप फाइनल था, इससे पहले वह नयी दिल्ली में पहले आईएसएसएफ विश्व कप चरण में आठवें स्थान पर रहे थे। रूस के शीर्ष राइफल निशानेबाज सरगेई कामेनस्की ने 250.9 अंक के विश्व रिकार्ड से पहला स्वर्ण पदक जीता। 

साथी रियो आेलंपिक प दकधारी व्लादीमीर मासलेनिकोव ने रजत जबकि बेलारूस के विटाली बुबनोविच ने कांस्य पदक जीता।   दो अन्य भारतीय सत्येंद्र सिंह और दीपक कुमार ने क्रमश: 623.9 और 617.8 अंक जुटाये थे। इससे दोनों 129 निशानेबाजों में 46वें और 48वें स्थान पर रहे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News