ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बढ़त

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2016 - 09:06 AM (IST)

श्रीलंका के पहली पारी में 117 रनों के जवाब में बनाए 203 रन
 
पल्लेकल : बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ और अपना पहला टैस्ट मैच खेल रहे चाइनामैन गेंदबाज लक्षण संदाकन की शानदार गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया पहले टैस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 86 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में सफल रहा। 
 
पल्लेकल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को भी रन बनाने के लिए जूझना पड़ा लेकिन एडम वोजेस की 47 रन की मदद से उसकी टीम 203 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल करने में सफल रही। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 117 रन बनाए थे। श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और बारिश के कारण जब दिन का खेल समाप्त किया गया तब उसने एक विकेट पर 6 रन बनाए थे।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News