द्रविड़ ने कहा, अब भी युवाओं पर भरोसा

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्ली: लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन से मुश्किलों में घिरे दिल्ली के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आज अपने युवा खिलाडिय़ों का बचाव किया जो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। दिल्ली की टीम ने छह में से चार मैच गंवाए हैं और उसके अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्यों का पीछा करने में परेशानी आ रही है। टीम फिलहाल चार अंकों के साथ छठे स्थान पर है।  

द्रविड़ ने प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मुझे अब भी युवाओं पर पूरा भरोसा है। लीग अब भी आधी ही हुई है। यह अजीब है कि सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट (कोलकाता के बाद दूसरे नंबर पर) के बावजूद हम छठे नंबर पर हैं। इसलिए मुझे हमारे युवा खिलाडिय़ों पर पूरा भरोसा है कि वे अगले सात से आठ मैचों में रूख बदल देंगे।’’  

द्रविड़ ने छोटे शहरों से क्रिकेटरों के आने को अच्छे संकेत बताया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले कुछ समय में देखा है कि छोटे शहरों से आए प्रतिभावान क्रिकेटरों ने शानदार तरीके से देश का प्रतिनिधित्व किया है। एेसा इसलिए है क्योंकि उनके पास जरूरी कौशल था और उन्हें उचित ट्रेनिंग भी उपलब्ध थी। यह शानदार है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News