18 साल के खिलाड़ी से हारे नडाल

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 03:47 PM (IST)

मांट्रियल: शीर्ष वरीयता प्राप्त रफेल नडाल को कनाडा के एक गुमनाम से खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव ने एटीपी मांट्रियल मास्टर्स टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। वाइल्ड कार्ड के जरिए खेल रहे 18 बरस के शापोवालोव ने 3 सेटों में 3 . 6, 6 . 4 , 7 . 6 से जीत दर्ज की ।   

नडाल अगर यह मुकाबला जीत लेते और फिर चुंग हायोन या एड्रियन मानारिनो को हरा देते तो विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हो सकते थे। शापोवालोव ने पहले दौर में ब्राजील के रोजेरियो डी सिल्वा और दूसरे में पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन जुआन मार्टिन देल पोत्रो को मात दी थी। अन्य मुकाबलों में रोजर फेडरर ने डेविड फेरर को 4 . 6, 6 . 4, 6 . 2 से मात दी। अब वह स्पेन के राबर्टो बाउतिस्ता एगट से खेलेंगे जिन्होंने फ्रांस के गाएल मोंफिल्स को 4 . 6, 7 . 6, 7 . 6 से शिकस्त दी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News