BWF: पीवी सिंधू ने किम यो को हराया, तीसरे दौर में किया प्रवेश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 08:49 PM (IST)

ग्लास्गोः ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए कोरिया की किम हयो मिन को लगातार गेमों में मंगलवार को 21-16, 21-14 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। चौथी वरीयता प्राप्त और दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू ने कोरियाई खिलाड़ी को दूसरे दौर में हराने में 49 मिनट का समय लगाया। 

सिंधू की 42वीं रैंकिंग की कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ करियर के पांच मुकाबलों में यह चौथी जीत थी। सिंधू को पहले दौर में बाई मिली थी। सिंधू के अलावा 15वीं सीड बी साई प्रणीत ने हांगकांग के वेई नान को 48 मिनट में 21-18, 21-17 से हराकर पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। प्रणीत का अगला मुकाबला इंडोनेशिया के एंथोनी ङ्क्षगटिंग से होगा। विश्व रैंकिंग में प्रणीत 19वें और ङ्क्षगटिंग 26वें नंबर पर है।   

मिश्रित युगल में प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की 15वीं सीड जोड़ी ने मलेशिया के योगेंद्रन कृष्णन और हमवतन प्राजक्ता सावंत को 21-12, 21-19 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला सातवीं सीड इंडोनेशियाई जोड़ी प्रवीण जार्डन और डेबी सुसांतो से होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News