सिंधू की नजरें एशियाई चैम्पियनशिप खिताब पर

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 06:26 PM (IST)

चीन: गिमचियोन में कांस्य पदक जीतने के तीन साल बाद पीवी सिंधू कल से यहां शुरू हो रही एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी और उनकी नजरें पदक जीतने पर टिकी होंगी। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने जनवरी में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीता था जबकि इसी महीने वह इंडिया ओपन चैम्पियनभी बनी।  

हैदराबाद की 21 साल की सिंधू पहले दौर में इंडोनेशिया की दिनार दिया आयुस्टीन से भिड़ेंगी। मलेशिया ओपन के पहले दौर में शिकस्त के बाद सिंगापुर ओपन से बाहर रही हैदराबाद की ही साइना नेहवाल अपने अभियान की शुरूआत वुहान स्पोट्र्स सेंटर जिम्नेजियम में जापान की सयाका सातो के खिलाफ करेंगी।   

दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी साइना ने जापान की खिलाड़ी के खिलाफ सात में से छह मुकाबलों में जीत दर्ज की।   पिछली विश्व रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ 13वां स्थान हासिल करने वाले अजय जयराम पुरूष एकल में पांचवें वरीय चीन के टियान हाउवेई से भिड़ेंगे जिन्होंने कल चीन मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीता। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News