प्रणीत में क्षमता लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की जरूरत: गोपीचंद

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2017 - 07:33 PM (IST)

नई दिल्ली: मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने आज कहा कि बी साई प्रणीत को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है और उन्होंने उम्मीद जताई कि सिंगापुर आेपन में जीत से उनका खेल अगले स्तर पर जाएगा। सुपर सीरीज प्रतियोगिता के फाइनल में पहली बार दो भारतीय खेल रहे थे और प्रणीत ने के श्रीकांत को 17-21 21-17 21-12 से हराकर खिताब जीत लिया।  

गोपीचंद ने कहा, ‘‘मुझे उन (प्रणीत, श्रीकांत) पर काफी गर्व है, वे फाइनल में पहुंचे। यह जीतने के लिए बड़ा टूर्नामेंट है। वह अब भी युवा है। उसके सामने अभी कई साल का खेल बाकी है। इससे निश्चित तौर पर उसे अगले स्तर पर खेलने का आत्मविश्वास मिलेगा।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप उसके करियर को देखो को उसने कुछ बड़ी जीत दर्ज की हैं। उसने तौफीक, ली चोंग वेई को हराया है, उसने उनमें से कई को हराया है इसलिए उसमें क्षमता है लेकिन उसे प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है।’’  प्रणीत की तारीफ करते हुए गोपीचंद ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट जीतने के लिए विशेष जज्बे की जरूरत पड़ती है। काफी लोग जीत दर्ज नहीं कर पाते। उमीद करता हूं कि वह विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर पाएगा। श्रीकांत के पास भी मौका है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News