नेग्रोस इंटरनेशनल शतरंज - भारत के श्रीनाथ और इंग्लैंड के शॉर्ट के बीच ख़िताबी मुक़ाबला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 04:13 PM (IST)

बाकोलोड सिटी ,फीलिपीन्स ( निकलेश जैन ) नेग्रोस इंटरनेशनल शतरंज में भारत के ग्रांड मास्टर श्रीनाथ नारायण नें आठवे राउंड में वियतनाम के  ट्रान मिन्ह  को पराजित करते हुए अपने खिताब जीतने की उम्मीद कायम रखी है 6 अंको के साथ श्रीनाथ दूसरे स्थान पर बने हुए है और अब अंतिम राउंड में वह इंग्लैंड के दिग्गज ग्रांड मास्टर और एक समय विश्व चैम्पियन बनने के दावेदार रह चुके नाइजल शॉर्ट से सफ़ेद मोहरो से मुक़ाबला खेलेंगे शॉर्ट और श्रीनाथ अब तक अपराजित है हालांकि श्रीनाथ नें अब तक 4 ड्रॉ खेले है तो 4 मैच जीते है जबकि शॉर्ट नें अब तक सिर्फ 2 ड्रॉ खेले है और 6 मैच जीते है । देखना होगा की क्या श्रीनाथ इस दिग्गज खिलाड़ी को पराजित कर कमाल दिखा सकते है । प्रतियोगिता में 6 देशो के चुनिन्दा 50 खिलाड़ी भाग ले रहे है और भारत से श्रीनाथ अकेले खिलाड़ी है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News