नेग्रोस इंटरनेशनल शतरंज - भारत के श्रीनाथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 05:58 PM (IST)

बाकोलोड सिटी ,फीलिपीन्स ( निकलेश जैन ) में चल रहे नेग्रोस इंटरनेशनल शतरंज में भारत के ग्रांड मास्टर श्रीनाथ नारायण 7 राउंड के 5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है जबकि इंग्लैंड के दिग्गज ग्रांड मास्टर और एक समय विश्व चैम्पियन बनने के दावेदार रह चुके नाइजल शॉर्ट 6 अंको के साथ पहले पायदान पर बने हुए है हालांकि वह अकेले नहीं है उनके साथ मेजबान फिलीपीन्स के अनुभवी खिलाड़ी 55 वर्षीय एंटोनिओ रोजेलिओ भी 6 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है । प्रतियोगिता में 6 देशो के चुनिन्दा 50 खिलाड़ी भाग ले रहे है और भारत से श्रीनाथ अकेले खिलाड़ी है । फिलहाल अभी तक हुए 7 मुकाबलो में श्रीनाथ अपराजित है और 4 ड्रॉ और 3 जीत के साथ अभी भी खिताब की दौड़ में बने हुए है और इसके लिए उन्हे अंतिम दो राउंड में जीत की जरूरत होगी । अगले राउंड में उन्हे वियतनाम के  ट्रान मिन्ह से मुक़ाबला खेलना है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News