इमाम उल हक के शतक से जीता पाकिस्तान

punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2017 - 01:21 PM (IST)

अबुधाबी: अपना पदार्पण मैच खेल रहे 21 साल के युवा बल्लेबाज इमाम उल हक (100) के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 45 गेंद शेष रहते 7 विकेट से पराजित कर 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है।  

यहां शेख जैयद स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 208 रन बनाया जिसे पाकिस्तान ने इमाम उल हक (100) के शानदार शतक की बदौलत 42.3 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाकर हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच इमाम उल हक ने 125 गेंदों में 100 रन की अपनी पहले वनडे शतकीय पारी में पांच चौके और दो छक्के उड़ाए। इमाम विश्व के 13वें और पाकिस्तान के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में अपने पदार्पण मैच में ही शतक ठोका है। इमाम से पहले सलीम इलाही 1995 में यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।   

21 वर्षीय इमाम ने फखर जमान (29) के साथ पहले विकेट के लिए 78, बाबर आजम (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 और मोहम्मद हफीज (नाबाद 34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। इमाम 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर तेज गेंदबाज तिषारा परेरा की गेंद पर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों लपके गए।   श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज लाहिरु गैमेज ने 35 रन पर एक विकेट, लेग स्पिनर जैफ्री वेंडरसे ने 43 रन पर एक विकेट और परेरा ने 22 रन पर एक विकेट हासिल किया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News