यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे कश्यप, समीर और प्रणय

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 12:56 PM (IST)

अनाहीम: भारतीय शटलर पी कश्यप, समीर वर्मा और एच एस प्रणय ने यहां 120,000 डालर ईनामी राशि के यूएस ओपन ग्रां प्री गोल्ड की पुरूष एकल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

कश्यप ने हंगरी के जर्जले क्रास्ज के दूसरे गेम के बीच में रिटायर होने से दूसरे दौर में प्रवेश किया जिसमें स्कोर 21-18 17-6 से भारतीय खिलाड़ी के पक्ष में रहा। राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन ने फिर श्रीलंका के 16वें वरीय निलुका करूणारत्ने को प्री क्वार्टरफाइनल में 21-19 21-10 से शिकस्त दी।   

कश्यप अब हमवतन और 5वें वरीय समीर वर्मा से भिड़ेंगे जिन्होंने क्रोएशिया के ज्वोनीमीर दुर्किनजाक और ब्राजील के यगोर कोएल्हो पर जीत दर्ज की।  कंधे की चोट से वापसी कर रहे समीर ने दुर्किनजाक को पहले मैच में 21-19 25-27 21-15 और फिर नौंवे वरीय यगोर को 18-21 21-14 21-18 से शिकस्त दी।  दूसरे वरीय एच एस प्रणय ने आयरलैंड के जोशुआ मागी को 21-13 21-17 से पराजित करने के बाद नीदरलैंड के 12वें वरीय मार्क कालजोउउ को 48 मिनट में 21-8 14-21 21-16 से हराया। प्रणय का सामना 8वें वरीय जापान के कांता सुनेयामा से होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News