ONGC ने बेंगलुरू हॉकी को 4-2 से हराकर मुरूगप्पा गोल्ड कप जीता

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 09:28 PM (IST)

चेन्नई: तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां फाइनल में बेंगलुरू हाकी संघ (बीएचए) को 4-2 से हराकर 91वें अखिल भारतीय एमसीसी मुरूगप्पा गोल्ड कप हाकी टूर्नामेंट का खिताब जीता। राउंड रोबिन में मिश्रित सफलता हासिल करने वाले ओएनजीसी ने सेमीफाइनल से अच्छा प्रदर्शन किया जहां उसने पिछले चैंपियन रेलवे को हराया।

फाइनल में भी उसकी टीम ने शानदार खेल दिखाया। ओएनजीसी की तरफ से दिवाकर राम ने तीसरे मिनट में ही गोल कर दिया था। बेंगलुरू ने हालांकि दो मिनट बाद ही राजकुमार पाल के गोल से बराबरी की। उसकी तरफ से 13वें मिनट में बिजू यरकाल ने दूसरा गोल किया।

मनदीप सिंह ने ओएनजीसी की तरफ से 28वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर बराबरी का गोल किया। मध्यांतर तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी। ओएनजीसी के मचैया ने आखिरी आठ मिनट में दो गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News