NZvsSA: तीसरे टैस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड को लगा करारा झटका

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 10:25 AM (IST)

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टैस्ट मैच से पहले आज तब करारा झटका लगा जब उसके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए। बोल्ट के साथ नई गेंद संभालने वाले टिम साउथी पहले ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हैमिल्टन में होने वाले टैस्ट मैच से बाहर हो गए थे। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर भी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।

 बोल्ट मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से दूसरे टैस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनायी और मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि वह फिटनेस परीक्षण में असफल रहा। 

लार्सन ने कहा कि ट्रेंट ने इस टैस्ट के लिए फिट होने के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश की और यह बेहद निराशाजनक है कि हमें उनकी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। ’’ लॉकी फर्गुसन भी चोटिल हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के आलराउंडर स्कॉट कुगलेजिन को टीम में शामिल किया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News