गर्मी और उमस को लेकर चिंतित नहीं: क्रिस्टियन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 04:25 PM (IST)

कोलकाता: जर्मनी के कोच क्रिस्टियन वुएक यहां के थका देने वाले गर्म और उमस भरे मौसम से परेशान नहीं हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि 22 अक्तूबर को फीफा अंडर 17 विश्व कप क्वार्टर फाइनल के दौरान पिच से कोई दिक्कत नहीं होगी। जर्मनी ने अपने लीग मैच कोच्चि और गोवा जबकि प्री क्वार्टर फाइनल नयी दिल्ली में खेला जहां टीम ने कोलंबिया को 4-0 से हराया। 

वुएक ने आज यहां टीम के पहले अभ्यास सत्र के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हम कहां खेल रहे हैं, महत्वपूर्ण यह है कि पिच अच्छी हो। मुझे लगता है कि दिल्ली की पिच अच्छी थी। यहां की पिच भी अच्छी है।’’ वुएक 2012 से जर्मन फुटबाल संघ के साथ जुड़े हुए हैं और इस दौरान वह अंडर 16 और अंडर 17 टीम के प्रभारी रहे।

उनकी टीम यूएफा अंडर 17 यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में फ्रांस से 1-4 से हार गई थी। कोच ने साथ ही कहा कि वे अंडर 17 विश्व कप में अपने खराब रिकार्ड से परेशान नहीं हैं। जर्मनी की टीम क्वार्टर फाइनल में ब्राजील और होंडुरास के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी जो आज आमने सामने होंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News