NZ के खिलाफ टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी निगाहें

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्ली: अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम और टी 20 सीरीज को ड्रा करने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। इस दिनों टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है, ऐसे में सीरीज और भी रोमांचक हो सकती है,ऐसे में टीम इंडिया के इन 5 स्टार खिलाड़ियों पर नजर होगी। 

हार्दिक पांड्या
24 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने इन दिनों फॉर्म में चल रहे है और उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी से सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 222 रन और 6 विकेट लिए थे। अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम को सफलता मिलना निश्चित है। पांड्या ने अब तक कुल 26 वन-डे खेले हैं, जिसमें 530 रन और 29 विकेट लिए हैं।
PunjabKesari
मनीष पांडे
मनीष पांडे भी चौथे क्रम में काफी सही साबित हो रहे है और श्रीलंका के खिलाफ मिले मौके के बाद पांडे का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 5 वनडे मैचों की सीरीज में 83 रन बनाए थे। चयनकर्ताओं को मनीष पांडे पर सबसे ज्यादा भरोसा इसलिए है क्यों कि इन्होंने अंतिम ओवरों में टीम का साथ दिया और जीत दिलाई।अब तक कुल 19 वन-डे खेले हैं, जिसमें 43 की औसत और एक शतक व दो अर्धशतकों की मदद से 430 रन बनाए हैं।
PunjabKesari
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक की काफी समय के बाद वापसी हुई है। कार्तिक के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का भी अच्छा अनुभव है। लंबे समय के बाद मिले मौके का फायादा उठाना चाहेंगे और इस सीरीज से ये साफ हो जाएंगा कि  कार्तिक 2019 वर्ल्ड कप के लिए सही है या नहीं।
PunjabKesari
कुलदीप यादव 
कुवदीव यादव भी अपनी गेंदबाजी की वजह से सुर्खियों में बने हुए है। इस बीच न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की। विलियमसन ने कहा कि सीमित ओवरों की आगामी सीरीज में कुलदीप और चहल की फिरकी जोड़ी का सामना करना कीवी टीम के लिए आसान नहीं होगा। उन्होंने कुलदीप का जिक्र करते हुए कहा कि अभी बहुत अधिक चाइनामैन गेंदबाज नहीं हैं और जो हैं वे काफी सफल हो रहे हैं। उनका सामना करना चुनौती है। निश्चित रूप से कुलदीप और चहल काफी अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम यहां की पिचों पर किस तरह से अनुकूलित होते हैं।
PunjabKesari
अक्षर पटेल
23 वर्षीय अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला था, लेकिन वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।ऐसे में वापसी कर एक बाद अच्छा प्रदर्शन की कोशिश करेंगे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News